कहते हैं, भक्त न बने
लेकिन लोग भक्त बनाने से हटते ही नहीं
कोई मोदी भक्त है
तो कोई राहुल भक्त है
कोई केजरीवाल का भक्त है
तो कोई लालू भक्त है
कोई माया के गुण गान गता है
तो किसको नीतिशबा से प्यार है
कुछ तो शवराज के भी भक्त हैं
अखिलेश और मुलायम भक्त
योगी आदित्यनाथ के भक्त भी कुछ पीछे नहीं हैं
और आज कल एक नयी भक्ति है
सद्गुरु के भक्त श्री श्री के भक्त
रामदेव के भक्त योगी ओम के भक्त
आसाराम के भक्त राम रहीम इंसान के भक्त
भक्तों पर कृपा आये या न आये
गुरुओं पर अपार कृपा बरस रही है
इसीलिए रविश कुमार कहते हैं
भक्त मत बनिये अपनी अकल का इस्तमाल करिये
तभी आप पर कृपा आनी शुरू होगी
तो कोई राहुल भक्त है
कोई केजरीवाल का भक्त है
तो कोई लालू भक्त है
कोई माया के गुण गान गता है
तो किसको नीतिशबा से प्यार है
कुछ तो शवराज के भी भक्त हैं
अखिलेश और मुलायम भक्त
योगी आदित्यनाथ के भक्त भी कुछ पीछे नहीं हैं
और आज कल एक नयी भक्ति है
सद्गुरु के भक्त श्री श्री के भक्त
रामदेव के भक्त योगी ओम के भक्त
आसाराम के भक्त राम रहीम इंसान के भक्त
भक्तों पर कृपा आये या न आये
गुरुओं पर अपार कृपा बरस रही है
इसीलिए रविश कुमार कहते हैं
भक्त मत बनिये अपनी अकल का इस्तमाल करिये
तभी आप पर कृपा आनी शुरू होगी
No comments:
Post a Comment